• Helpline No :
  • |
  • Email: admissions@igu.ac.in
  • A+
  • A
  • A-
IGU

आईजीयू में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला की समाप्ति।

Published on: 08 Nov 2025

आईजीयू में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला की समाप्ति।


इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में स्थापित महाराजा अग्रसेन पीठ एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा कर्मचारियों की क्षमता विकास के लिए आयोजित की गई दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर ऑफ़ हरियाणा स्टेट ऑडिट, चंडीगढ़ श्री राजेश गुप्ता रहे। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह एवं अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। दो दिवसीय कार्यशाला में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे सर्विस रूल, मेडिकल क्षतिपूर्ति, इनकम टैक्स की रिटर्न फाइल करना, विश्वविद्यालय एवं हरियाणा सरकार का विभागीय परचेज प्रोसीजर आदि पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दूसरे दिन के सत्र का आरंभ चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधीर यादव ने किया जिन्होंने आयकर रिटर्न फाइल करने के संबंध में विश्वविद्यालय कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया और उनके शंकाओं का समाधान भी किया। दूसरे सत्र में हार्टफुलनेस मेडिटेशन टीम के द्वारा ज्ञान का अभ्यास कराया गया। पोस्टमा बिजनेस स्कूल, द्वारका से डॉ. रुचिका यादव, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री अतुल यादव एवं श्रीमती वीणा सिंह के द्वारा सभी कर्मचारियों को ज्ञान का अभ्यास कराया और इसकी बारीकियां से संबंधित विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित महाराजा अग्रसेन पीठ के द्वारा निर्मित की जा रही यज्ञशाला में भी ध्यान योग हेतु विशिष्ट कक्षाओं का प्रबंध करवाया जाएगा। विश्वविद्यालय एवं हार्टफुलनेस मेडिटेशन की तरफ से पहले ही एक मेमोरेंडम का अंडरस्टैंडिंग साइन किया जा चुका है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समस्त आयोजन टीम को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने भी कार्यक्रम आयोजकों को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों हेतु भविष्य में भी सभी प्रकार के सहयोग करने का आश्वासन दिया। वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रविंद्र, कार्यशाला संयोजक प्रोफेसर संजय हुड्डा एवं महाराज अग्रसेन पीठ पर आसीन डॉ. ममता अग्रवाल के द्वारा सभी मेहमानों का पौधे, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी श्री अनिल कुमार का भी शॉल भेंट करके स्वागत किया गया। 

कार्यशाला में प्रोफेसर सविता चौहान, श्री सतीश खुराना भी उपस्थित रहे। समापन कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन से श्री दुर्गा दत्त गोयल और श्री रमेश मित्तल भी उपस्थित रहे जिन्होंने भविष्य में इस पीठ के द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए भरपूर सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया।